जय श्री गणेश आपको सूचित किया जाता है, यह कार्यक्रम थाईलैंड का जो बुद्धपूर्णिमा २३ मई से ३१ मई तक सुनीक्षित था ! जिसमे अयोध्या, वृंदावन, वाराणसी, से ऑफलाइन १०६ और ऑनलाइन ७६ लोगो के नामांकन किए गए थे ! नामांकन के पूर्व ही आपको बताया गया था, थाईलैंड का वीजा आपको खुद से लगाना होगा, उसका शुल्क आपको पहले से स्वयं वहन करना था, जिसको सभी ने स्वीकार किया, और नामांकन किया अथवा, संस्था के द्वारा ५०० रुपए २२ ब्रह्मण देवताओं को दिया गया, और वीजा आवेदन करके देने का कहा, उनके खाते में १५ दिन पहले शुल्क दिया और ३० अप्रैल तक वीजा के लिए कहा गया, परंतु उनका कोई प्रीतिउत्तर प्राप्त नही हुआ, और वीजा आवेदन भी नही दिया, अथवा ऑनलाइन में ३७ ब्रह्मण देवताओं ने नामांकन रद्द किए, और ऑफलाइन में २९ ब्रह्मण देवताओं ने रद्द किया, जिन्हें कार्ड प्राप्त हुआ था, और ७ ब्रह्मण देवताओं ने वीजा का शुल्क संस्था को दिया उसके बाद भी नामांकन दाखिल रद्द किया और समय नजदीक आने पर संस्था द्वारा दी गई अंतिम तिथि ३० अप्रैल तक वीजा देने में असमर्थ रहे, जिस कारण तिथि को परिवर्तित करके ५ मई तक बड़ाया गया अथवा आज यानी 5 मई की अंतिम तिथि तक ब्रह्मण देवताओं की १२१ संख्या पूर्ण ना होने के कारण कार्यक्रम की बेला को लगभग एक माह आगे स्थगित करते हुए, तिथि परिवर्तित किया गया है जिसकी तिथि आपको ४८ घंटे के अंदर सूचित कर दी जाएगी, संस्था द्वारा लिए गए इस निर्णय से यदि किसी भू देवता विप्र देवता को किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति है, तो वह अपना नामांकन दाखिल रद्द करवा कर अपना, वीजा के लिए दिया गया शुल्क वापिस ले सकते है, आप सभी से अनुरोध है, संस्था द्वारा लिए गए निर्णय पर यदि आप सहियोग प्रदान करते है, आपका आभार होगा ! जिन्हे अपना वीजा शुल्क वापिस चाहिए वह अपना खाता धारक नाम – बैंक नाम – खाता संख्या – IFSC code – हमे भेजे जिस पर आप वीजा शुल्क प्राप्त करना चाहें नोट – कार्यक्रम योजना में व्यस्त होने के कारण समय पर फोन नही उठा पा रहा या देर से उत्तर देने के लिए क्षमा प्रार्थी है, आशा करते है विलंब होने के कारण आप सभी क्रोध प्रकट ना करे अथवा कार्यक्रम में सहीयोग प्रदान करे ! जय श्री कृष्णा , जय माई की, जय श्री राम, महादेव